छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक, प्रांतीय अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल को करेंगे आमंत्रित
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक, प्रांतीय अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल को करेंगे आमंत्रित
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक में तय हुआ है कि संघ का अगला प्रांतीय अधिवेशन रायपुर में ही होगा। कर्मचारी भवन में हुई बैठक में यह भी तय हुआ है कि मुख्यअतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- जल्द कर लें पैन कार्ड को अपडेट, लिंक नहीं कराया तो हो जाएगा एक्सपायर
संघ के अध्यक्ष पीआर यादव ने बताया कि संघ में हर तीन साल में एक अधिवेशन बुलाया जाता है। बैठक में इस 6वें अधिवेशन की तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं। एजेंडा तय करने के लिए जिलों के पदाधिकारियेां को रायपुर बुलाया जाएगा। जिसमें उनसे जिला और विभाग स्तरीय होने वाली समस्याओं की लिस्टिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, प्रमोशन में आरक्षण मांगना मौलिक अधिकार …
संघ के महामंत्री विजय झा ने जानकारी दी कि राज्य कर्मचारियेां के 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, संविदा कर्मचारियेां की नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति जैसी कई समस्याएं हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। साथ में पार्टी के घोषणा पत्र के कर्मचारियों के लिए किए वादें भी याद दिलाए जाएंगे और मांग की जाएगी कि इस वित्तीय वर्ष में स्थापना खर्च के अलावा कर्मचारियेां के लिए 5 हजार करोड़ अतिरिक्त रखा जाए।

Facebook



