सीएम भूपेश बघेल की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, जनहित के सभी कार्य समय पर शुरु करने के दिए निर्देश | Chief Secretary reviews CM Bhupesh Baghel's priority plans Instructions given to start all public interest work on time

सीएम भूपेश बघेल की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, जनहित के सभी कार्य समय पर शुरु करने के दिए निर्देश

सीएम भूपेश बघेल की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, जनहित के सभी कार्य समय पर शुरु करने के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 12, 2020/3:07 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शनिवार को राजधानी स्थित चिप्स कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण, रामवन पथ गमन, आदिवासी क्षेत्रों में समुदायिक वनाधिकार पट्टों का वितरण, अनुसुचित जनजाति जिलों के आश्रम एवं छात्रावासों को मॉडल छात्रावास बनाने एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने, सघन पौधरोपण, शहरी पशुओं के व्यवस्थापन, बिलासपुर में अरपा नदी के आसपास सौन्द्रर्यीकरण और व्यवस्थापन और एथॉनाल निर्माण के प्रोजेक्ट को लेकर शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में योजनावार विस्तार से समीक्षा की।

ये भी पढ़ें- तीन राज्यों की पुलिस को चकमा देकर कानपुर से उज्जैन तक ऐसे पहुंचा वि…

बता दें कि राज्य शासन की अभिनव गोधन न्याय योजना जो 20 जुलाई को हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर शुरू होने जा रही है। मुख्य सचिव मंडल ने योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सजगता और सर्तकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव आर पी मंडल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए उनकी अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, कृषि विभाग के सचिव डॉ. एम. गीता, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. सहित समिति के अन्य अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं, जिससे योजना को शुरू करने एवं उसके सफल क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर: राज्य सरकार ने दिए SIT जांच के आदेश, इन सवालों के …

मुख्य सचिव आर पी मंडल ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से उनके जिले में योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उनसे चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि गोठानों में स्व-सहायता समूहों द्वारा पशुपालकों से अच्छी गुणवत्ता का गोबर खरीदा जाएगा। गोठानों में बर्मी बेड बनाकर उनमें वर्मी कीड़े डाले जाएंगे, जिससे बर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर कृषि, उद्यानिकी और वन विभाग को विक्रय की जाएगी। मुख्य सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में मुनगा के पौधे लगाएं तथा गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियां तथा स्थानीय जलवायु के अनुकूल फलदार पौधे लगाए, जो आंगनबाड़ी के हितग्राहियों के उपयोग के लिए हों। इसी तरह से जिस गांव में आंगनबाड़ी है वहीं के स्व-सहायता समूह को मुर्गीपालन शेड बनाकर दिए जाएं।

ये भी पढ़ें- पंडालों में 4 फीट से ऊंची नहीं होनी चाहिए गणेश प्रतिमा, गणेशोत्सव क…

आंगनबाड़ी केेन्द्रों के लिए अण्डों का क्रय गांव के ही स्व-सहायता समूह से किया जाए। इससे सुपोषण के लिए गांव में ही पौष्टिक खाद्य सामग्री मिलेगी और गांवों में ही लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। मुख्य सचिव ने विभागीय मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लगातार सुपोषण अभियान की मानिटरिंग करें। सुपोषण अभियान के दौरान किसी की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, देर रात ले जाया गया…

मुख्य सचिव आर पी मंडल ने ने रामवन पथ गमन की समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग के सचिव को बिलासपुर के शिवरीनारायण एवं गरियाबंद के राजिम में जाकर वहां के कलेक्टर एवं संभागायुक्त के साथ दौरा कर पर्यटन स्थल का सौर्दर्यीकरण एवं व्यवस्थापन कराएं। उन्होंने राम वन पथ गमन के मार्ग के सभी कार्यो की मानिटरिंग लगातार करते रहने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। आरपी मंडल ने नगर निगम आयुक्त, बिलासपुर को अरपा नदी के किनारे सौंदर्यीकरण एवं जमीन व्यवस्थापन कार्य को कराने के निर्देश दिए हैं।