जानिए सीएम भूपेश ने क्यों कहा- रमन सिंह बिन पानी मछली की तरह छटपटा रहे
जानिए सीएम भूपेश ने क्यों कहा- रमन सिंह बिन पानी मछली की तरह छटपटा रहे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम भोपाल के लिए रवाना हो गए। आगामी एक हफ्ते तक बघेल मध्यप्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। बुधवार शाम रवाना होने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्प्रदेश में कांग्रेस की लहर है।
भूपेश ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से बुरी तरह हारेंगी। वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा भाजपा के नेता और रमन सिंह मूर्खतापूर्ण बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह बिन पानी मछली की तरह छटपटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इमरजेंसी सर्विस 108 की सेवाएं ठप, कंपनी ने दिया तकनीकी कारणों का हवाला
बता दें कि डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपए भेजो तो 85 पैसे खा लिए जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के इसी बयान पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीवजी के इस बयान की व्याख्या भाजपाई अपने फायदे के लिए दूसरे ढंग से करते हैं।

Facebook



