सीएम भूपेश बघेल ने रथ यात्रा के जरिए मांगा प्रत्याशी के लिए समर्थन, दो दशक से जारी है जीत की तलाश

सीएम भूपेश बघेल ने रथ यात्रा के जरिए मांगा प्रत्याशी के लिए समर्थन, दो दशक से जारी है जीत की तलाश

सीएम भूपेश बघेल ने रथ यात्रा के जरिए मांगा प्रत्याशी के लिए समर्थन, दो दशक से जारी है जीत की तलाश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: April 2, 2019 1:03 pm IST

बिलासपुर। मंगलवार को लोकसभा सभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिले के बाद कांग्रेस ने शहर में रैली निकाली और लोगों का अभिवादन किया। रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे और कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने शहर में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की । कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भीड़ के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गयी कि इस बार बदलाव की लहर है और बिलासपुर में दो दशक के बाद कांग्रेस लोकसभा में भी जीत हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- भूपेश का रमन पर पलटवार, कहा- मैं सवाल से नहीं भागता, फेसबुक और ट्वि…

बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान से लेकर कलेक्टोरेट चौक पर रथयात्रा के दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। रथयात्रा और रैली के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने शहर के लोगों से विधानसभा की ही तरह समर्थन और वोट करने की अपील की।

 ⁠


लेखक के बारे में