सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले को दी 285 करोड़ रुपए की सौगात, अंडा से मिनीमाता चौक सड़क उन्नयन को मंजूरी

सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले को दी 285 करोड़ रुपए की सौगात, अंडा से मिनीमाता चौक सड़क उन्नयन को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग जिले में 285 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर दुर्ग जिले के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रित होने लगी है। जनसामान्य की सहूलियत के लिए विकास एवं निर्माण कार्याें को तेजी से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार एवं कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने दुर्ग जिले को विकास कार्याें में विशेषकर अंडा से मिनीमाता चौक तक 12.30 किलोमीटर सड़क के उन्नयन के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सड़क का जीर्णाेंद्धार बेहद जरूरी था, इसके उन्नयन से लोगों को सुविधा मिलेगी।

Read More: बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बिजली चोरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे गांव

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दुर्ग जिले में 78 करोड़ रुपए लागत के जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग, 12 करोड़ रुपए लागत के ननकट्टी-दनिया-बोरी-पुरदा-लिटिया मार्ग, 11 करोड़ रुपए लागत के इंजीनियरिंग पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम मार्ग, भिलाई मंे पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं पिछड़ा वर्ग के बालक तथा बालिका छात्रावास 47 लाख रुपए की लागत के डूंडेरा, भिलाई-3 एवं बटरेल में 9 नवीन औषधालय भवन, दुर्ग में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास, विश्व बैंक कालोनी में मिनी स्टेडियम निर्माण, हथकोज ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय स्थल निर्माण और उमदा में सामुदायिक भवन, 2 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ क्वार्टर एवं अधोसंरचना, 5 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के नगर पालिका निगम चौरोदा में जीई रोड से श्रीराम सिटी पदुम नगर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के भूमिपूजन तथा पथरिया और रौंदा में 68-68 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाई स्कूल का लोकार्पण किया।

Read More: जम्‍मू-कश्‍मीर में फिर राजनीतिक बदलाव की सुगबुगाहट, उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद भड़का पाकिस्‍तान

मुख्यमंत्री ने अमलेश्वर में 36 लाख रुपए की लागत से विद्युत उप केन्द्र की स्थापना कार्य का भूमिपूजन, पाटन के विद्युत उप केन्द्र में 4 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त 132/33 केव्ही सब स्टेशन 40 एमव्हीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना तथा पाटन में 4.57 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए 132 केव्ही फीडर बे निर्माण कार्य का लोकार्पण, पुलगांव में 3.45 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की स्थापना कार्य का लोकार्पण एवं खम्हरिया-सोनपुर में 2.88 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण, जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के 15 योजनाओं का भूमिपूजन, 4 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत के ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 14 नलजल प्रदाय योजनाओं के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Read More: केंद्र सरकार ने तय की  निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत, अब इससे ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे पैसे

कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडि़या, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद एवं विधायक संगीता सिन्हा सहित दोनों जिलों के जिला पंचायत एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More: भिलाई के श्रीकुमार नायर ने संभाला भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल का पद, बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान