रावणभाठा दशहरा उत्सव में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- रावण परम ज्ञानी और विद्वान थे, लेकिन अहंकार बना नाश का कारण
रावणभाठा दशहरा उत्सव में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- रावण परम ज्ञानी और विद्वान थे, लेकिन अहंकार बना नाश का कारण
रायपुर: देशभर में आज दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ के इस पर्व पर रावण का पुतला दहन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल रावणभाठा में दशहरा उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम बघेल ने यहां पहले भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की पूजा की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे।
दशहरा उत्सव के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि 1610 से यहां परम्परागत तरीके से दशहरा उत्सव मनाया जाता है। सार्वजनिक दशहरा उत्सव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने समिति के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि रावण परम ज्ञानी और विद्वान थे, लेकिन उनका अहंकार नाश का कारण बना। कोरोना खत्म नहीं हुआ लड़ाई अभी बाकी है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन हमें कड़ाई से करना है। कई जगह से निमंत्रण था लेकिन यहां का निमंत्रण ठुकरा नहीं पाया।

Facebook



