Watch Live: सीएम भूपेश का सवाल- मोदी को पुनीत गुप्ता की जानकारी दी गई है या नहीं…
Watch Live: सीएम भूपेश का सवाल- मोदी को पुनीत गुप्ता की जानकारी दी गई है या नहीं...
रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी सरगर्मी के बीच सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से रूबरू होकर भाजपा और नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेन ने कहा कि पीएम मोदी से मैने कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन उन्होंने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी के झूठ को माइक भी बर्दाश्त नहीं कर पाए। मोदी के भाषण को सुनने के बाद एक ही राय बनती है झूठा मोदी।
LIVE | सीएम @BhupeshBaghel की प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/kR8cHIoUcv
— IBC24 (@IBC24News) April 6, 2019
इस दौरान उन्होंने पुनीत गुप्ता के कारनामों को लेकर कहा कि पीएम मोदी को उनके मामलों की जानकारी दी गई है कि नहीं। वहीं, झीरम घाटी मामले को लेकर कहा कि हम इस मामले की एसआईटी जांच करवाना चाहते हैं, लेकिन आपकी सरकार ने सहयोग नहीं किया।

Facebook



