देर रात सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- भाजपा सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार

देर रात सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- भाजपा सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार

देर रात सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- भाजपा सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: March 16, 2020 4:45 pm IST

भोपाल: प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ ने आज देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलकात की। मुलकात के दौरान सदन पर फ्लोर टेस्ट को लेकर दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। लालजी टंडन के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को अगर फ्लोर टेस्ट कराना है तो सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करे, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। जब भी टेस्ट होगा हम बहुमत पेश करेंगे। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद दिया और बहुमत का भी दावा किया।

Read More: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच व्यवस्था होगी और मजबूत, 60 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 6 वेंटीलेटर्स की सुविधा

गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष एन प्रजापति ने 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। कोरोना वायरस का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने का ऐलान ​किया। इसके बाद नाराज बीजेपी विधायकों ने सदन के बाद नारेबाजी की। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक एक दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की। इसके बाद नाराज विधायक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे हुए है। जहां फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

 ⁠

Read More: बड़ी खबर : IAS सुब्रत साहू बनाए गए सीएम भूपेश बघेल के अपर मुख्य सचिव, गौरव द्विवेदी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार

विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष एन प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित किया। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने भारी हंगामे के बीच 1 मिनट में अभिभाषण पढ़ा। इसके बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। वहीं 5 मिनट तक कार्यवाही स्थगित हुआ। फिर से शुरू हुई सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर हंगामा किया। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 26 मार्च तक कार्यवाही स्थगित कर दिया।

Read More: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI रंजन जाएंगे राज्यसभा, राम मंदिर पर दिया था ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति ने किया नामित

48 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नाराज बीजेपी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी ने 48 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। इधर विधानसभा स्थगित होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायकों ने राजभवन की ओर कूच किया।

Read More: सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति, युवा आयोग के अध्यक्ष भी नियुक्त


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"