CM शिवराज ने मतदाताओं से की अपील, देखें ट्वीट

CM शिवराज ने मतदाताओं से की अपील, देखें ट्वीट

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 04:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में  28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।  12 मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस – बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें ।निडरता, निष्पक्षता के साथ मतदान करें।
लोकतंत्र को मजबूत करने वोट करें। आओ मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएं। आपका एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा,अगर अभी तक वोट नहीं डाले तो निकलिए मतदान कीजिए।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज

CM शिवराज ने ट्वीट किया –
मित्रों, निर्णय की घड़ी आ गई है
मैं 28 सीटों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि
सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट दें।

ये भी पढ़ें- स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द करने के मामले में कमलनाथ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव

इससे पहले  निर्वाचन आयोग ने सभी 28 विधानसभा सीट के लिए सुबह  9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज

देखें सुबह 9 बजे की स्थिति

1 आगर- 11.34%

2 अम्बाह-9.24%

3 अनूपपुर- 6.00

4.अशोक नगर-8.91

5 बदनावर- 17.47

6 बमोरी- 14.18

7 भांडेर- 8.40

8 ब्यावरा- 14.08

9 डबरा- 12.57

10 दिमनी- 11.25

11 गोहद- 11.20

12 ग्वालियर- 10.66%

13 ग्वालियर इस्ट- 6.06

14 हाटपिपलिया- 12.75

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में शराब और पैसा बांटने का मामला, BJP प्रत्याशी के बेटे से विवाद के बाद दर्ज

15 जौरा- 7.50

16 करैरा- 12.58

17 बड़ा मलहरा- 11.35

18 मधंता- 9.61

19 मेहगांव- 10.69

20 मुरैना- 8.00

21 मुंगावली- 23.76

22 नेपानगर- 11.52

23 पोहरी- 14.51

24 सांची- 10.25

25 सांवेर- 15.30

26 सुमावली- 13.oo

27 सुरखी- 13.44

28 सुआसरा- 13.69