CM शिवराज आज उमरिया दौरे पर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर से सफर की करेंगे शुरुआत

CM शिवराज आज उमरिया दौरे पर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर से सफर की करेंगे शुरुआत

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 01:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर आज उमरिया पंहुचेंगे। यहां प्रदेश के वन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर का सफर की शुरुआत करेंगे। नाइट सफारी के साथ टाइगर सफारी की भी शुरूआत हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उमरिया जिले में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 मरीजों की मौत, 2601 संक्रमितों की पुष्टि

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से बफर से सफर की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पर्यटन दबाब को कम करने के उद्देश्य से बफर इलाके में पर्यटन की शुरुआत की जाएगी।

Read More News: तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला

क्षेत्र संचालक विंसेट रहीम ने बताया है कि पार्क के तीन बफर क्षेत्र में पर्यटन संबंधी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं साथ ही पनपथा बफर में नाईट सफारी के साथ टाइगर सफारी भी प्रस्तावित है।

Read More News: अब बारात में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा शादी का कार्यक्रम, भोपाल ​प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

मुख्यमंत्री मंगलवार की देर शाम बाँधवगढ़ के एमपीटी रिसोर्ट में प्रदेश के वन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इस बैठक में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ के साथ पीएस वन हिस्सा लेंगे। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 एवं 25 नवम्बर को उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे हैं। 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री ग्राम डगडउआ में जनजातीय सम्मान समारोह में शामिल होकर जनजातीय समुदाय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान विभूतियों को सम्मानित करेंगे।

Read More News:  अगले तीन महीने के भीतर महाराष्ट्र में भाजपा बना लेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा