सियासत बरनॉल वाली! कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री को भेजा बरनॉल, बीजेपी महामंत्री ने कही ये बड़ी बात

सियासत बरनॉल वाली! कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री को भेजा बरनॉल, बीजेपी महामंत्री ने कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में बरनॉल की सियासत गरमा चुकी है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शॉपिंग साइट से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल की दो ट्यूब भेजी है। बरनॉल की दोनों ट्यूब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सरकारी बंग्ले बी-6 चार ईमली के पते पर भेजी है।

Read More: छात्र ही महिला शिक्षकों को करता था परेशान, पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करता था फोन

नरेंद्र सलूजा ने बताया कि नरोत्तम मिश्रा आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भला बुरा कहते हैं,शायद नरोत्तम मिश्रा को कमलनाथ के नेक काम से जलन हैं। नरेंद्र सलूजा ने ये भी कहा कि जलन तो नरोत्तम मिश्रा को सीएम ना बन पाने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी है। इसलिए ये दोनों ट्यूब नरोत्तम मिश्रा के लिए उपयोगी होगी। उधर बीजेपी महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है इसलिए कांग्रेस को जलन हो रही है।

Read More: ‘मैं नग्न नहीं हूं, चिल्लाती रही मॉडल’ छोटी ड्रेस पहने होने की वजह से प्लेन से उतारा