प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद गोयल ने सरकार के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- आरक्षण सिर्फ समाज के गरीब वर्ग को मिले

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद गोयल ने सरकार के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- आरक्षण सिर्फ समाज के गरीब वर्ग को मिले

  •  
  • Publish Date - March 9, 2019 / 06:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल: कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। गोयल ने फेसबुक पर कमलनाथ सरकार के ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के फैसले पर सवाल उठाते ​हुए कहा है कि ‘आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन लाभ किसी भी समाज में केवल गरिबों को मिलना चाहीए। गोविंद गोयल की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय मे सामने आई है जब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी करने का फैसला लिया है। सरकार ने तमिलनाडु की तर्ज पर आबादी को आधार बनाकर अध्यादेश को मंजूरी दी है। पहले ये आरक्षण 14 प्रतिशत था जिसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है। कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को संवैधानिक अधिकार से लागू किया है। सागर में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को ओबीसी को सरकारी नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी।