राजधानी समेत इन जिलों में 10 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, अब तक 9 जिलों में बढ़ाया गया ‘लॉकडाउन’

राजधानी समेत इन जिलों में 10 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, अब तक 9 जिलों में बढ़ाया गया 'लॉकडाउन'

राजधानी समेत इन जिलों में 10 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, अब तक 9 जिलों में बढ़ाया गया ‘लॉकडाउन’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: April 29, 2021 4:48 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार नित नए फैसले ले रही है, कल गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश में 7 मई तक कोरेाना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, उसके बाद आज फिर से उन्होंने रिपीट करते हुए कहा कि प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, वहीं राजधानी भोपाल में 10 मई तक इसे बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। इधर बड़वानी जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। झाबुआ जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, 10 मई की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है, कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है।  

read more: सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से नहीं होगा 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन, सामने आई ये बड़ी वजह

रायसेन जिले में 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, यहां जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी किया है। कटनी जिले में 8 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू रहेगा, कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है, दमोह जिले में भी 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

 ⁠

वहीं पन्ना जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आदेश जारी किया है, मुरैना जिले में 7 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा । इस दौरान मेडिकल की दुकानें खुलेंगी ऑड-इवन पद्धति से यह दुकानें खुलेगी। क्राइसिस मेनेजमेंट समिति ने यह निर्णय लिया है, कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है। उज्जैन शहर में 7 मई तक लॉकडाउन रहेगा, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में फैसला लिया गया है।

read more:  युवाओं ने पेश की हिदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, बेसहारा कोरोना संक्…

इसके पहले आज गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश का रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है, कोरोना का स्थाई इलाज वैक्सीन है, कांग्रेस के वैक्सीन के बयान पर उन्होंने कहा कि पहले दिन से भ्रम फैला रखा है, सिर्फ उनका काम उंगली उठाना है, अशोकनगर में ऑक्सीजन की कमी से 3 लोगों की मौत पर बोलेकि व्यवस्था में कमी हो सकती है लेकिन उपलब्धता में नहीं। मांडवी चौहान और वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजपूत के निधन पर उन्होंने दुख भी जताया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com