गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला, हमलावरों में शामिल था डॉन !

गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला, हमलावरों में शामिल था डॉन !

गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला, हमलावरों में शामिल था डॉन !
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 27, 2020 1:39 am IST

इंदौर । मध्यप्रदेश के सबसे विकसित शहर इंदौर में एक गैंगरेप पीड़िता पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। MGM मेडिकल कॉलेज के पास चाकू से पीठ पर वार किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की गलियों में NSA अजीत डोभाल, कहा- लोगों में एकता की भावना, …

पीड़िता की हालत गंभीर है, उसे पीठ पर 14 टांके आए हैं। हमलावर बाइक पर सवार थे। गैंगरेप पीड़िता भी अपने भाई के साथ बाइक पर घर लौट रही थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- 600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे थ…

बड़ी बात ये भी है कि गैंग रेप के फरार आरोपियों में माफिया जीतू सोनी का नाम भी शामिल है। पीड़िता के साथ 2010 में गैंग रेप हुआ था। 5 फरवरी 2020 को गैंग रेप में जीतू सोनी का भी नाम दर्ज हुआ था। गैंग रेप में 8 लोग आरोपी थे। जिनमें 4 जेल में हैं, 4 फरार हैं।


लेखक के बारे में