मायसेम सीमेंट फैक्टरी में परिवहन विभाग ने मारा छापा, हाइड्रा समेत कई वाहन किए जब्त

मायसेम सीमेंट फैक्टरी में परिवहन विभाग ने मारा छापा, हाइड्रा समेत कई वाहन किए जब्त

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

दमोह। जिले में संभागीय परिवहन आयुक्त ने मायसेम सीमेंट फैक्टरी में छापा मार कर दस्तावेज बरामद किए हैं। मायसेम सीमेंट के खिलाफ लंबे समय से विभाग से संबंधित कर चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी। संभागीय परिवहन आयुक्तअरुण सिंह ने संभाग के जिला परिवहन अधिकारी की टीम का गठन कर मायसेम सीमेंट के नरसिंहगढ़ और इमलाई फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा।

ये भी पढ़ें- फॉक्सवैगन इंडिया को लगा तगड़ा झटका, NGT ने लगाया 500 करोड़ का जुर्म…

बता दें कि मायसेम सीमेंट पर तकरीबन 20 लाख का टैक्स बकाया था। टैक्स ना चुकाने पर फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंपनी एक हाइड्रा मशीन,15 ट्रक, दो ट्रैक्टर की जब्ती की कार्रवाई भी की गई है। टीम ने दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है,कंपनी के खिलाफ संबंधित कर चोरी की जांच परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जांच के बाद बड़े कर चोरी का खुलासा हो सकता है।