स्वतंत्रता दिवस पर चिन्हित दुकानों से ही आयेगा मिष्ठान, प्रशासन ने जारी किया आदेश और सूची

स्वतंत्रता दिवस पर चिन्हित दुकानों से ही आयेगा मिष्ठान, प्रशासन ने जारी किया आदेश और सूची

  •  
  • Publish Date - August 9, 2019 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रशासन मिलावट को लेकर सख्ती भी बरत रहा है। इसी क्रम में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 15 अगस्त को आजादी का पर्व अब मिलावट रहित सांची पेड़ा के साथ मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जब मंत्री ने कहा- मेरी खबरों को गलत तरीके से पेश न करें, ”मैं निडर महिला हूं.. डरती हूं

संभाग कमिश्नर ने इसको लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। मिलावट के खाद्य पदार्थों को लेकर आदेश दिया गया है। संभाग कमिश्नर के आदेश के मुताबिक 15 अगस्त पर सभी सरकारी स्कूलों में सांची का पेड़ा ही बांटा जाए।

ये भी पढ़ें- जब मंत्री ने कहा- मेरी खबरों को गलत तरीके से पेश न करें, ”मैं निडर महिला हूं.. डरती हूं

संभाग कमिश्नर ने इसके लिए चिन्हित दुकानों की लिस्ट जारी की है।  ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर, कलेक्टर्स को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मासूम का अपहरण, फिर गैंगरेप के बाद हत्या कर शव कूड़े में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर के संभागीय कमिश्नर बीएम शर्मा ने इस संबंध में तर्क दिया है कि मिष्ठान में अमानक स्तर की चीजें मिली होने से छात्र- छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की समस्या देखी जाती है, इस वजह से ये आदेश जारी किया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3w1gmF45Pa8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>