DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा पहुंचे घटनास्थल, अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति से निपटने के दिए निर्देश | DG Naxal operation Ashok Juneja reached the spot, instructed the officials to deal with the new strategy against the Naxalites

DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा पहुंचे घटनास्थल, अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति से निपटने के दिए निर्देश

DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा पहुंचे घटनास्थल, अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति से निपटने के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 27, 2021/2:32 pm IST

नारायणपुर। नक्सलियों ने मंगलवार 23 मार्च को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने डीआरजी जवानों की बस को निशाना बनाया था, जिससे पांच जवान शहीद हो गए थे।

Read More: रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय

DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा घटनास्थल पहुंचे हैं। जुनेजा ने 23 मार्च को हुई नक्सली घटना का जायजा लिया है। DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक की है। जुनेजा ने नक्सल ऑपरेशन तेज करने निर्देश दिए हैं। नई रणनीति के साथ ऑपरेशन करने निर्देश दिए हैं। बैठक में बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में समीक्षा बैठक आयेाजित की गई। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन ने उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव में हाल में घटित नक्सल घटनाओं तथा इन जिलों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। नक्सल विरोधी अभियान के प्रभावी व सफलता पूर्वक संचालन हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए, नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करते हुए प्रभावी सूचना संकलन किए जाने तथा नक्सलियों के खिलाफ सख्त एवं सफल कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के साथ आज दिनांक 27.03.2021 को पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचे। ज्ञात हो कि दिनांक 23.03.2021 को नारायणपुर जिला के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के बुकिंनतोर नामक गांव के पास मुख्य मार्ग में माओवादी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस बस को उड़ाया था। जिसमें जिला नारायणपुर के पुलिस विभाग का बस चालक एवं डीआरजी के 04 जवान शहीद हुए थे तथा अन्य जवान घायल हुए थे। संपूर्ण घटना स्थल का अधिकारियों द्वारा सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को नक्सली घटना तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आज के बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बीएसएफ पुलिस महानिरीक्षक एसके त्यागी, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर विनीत खन्ना, बीएसएफ उप पुलिस महानिरीक्षक करणी, बीएसएफ आपरेशन उप पुलिस महानिरीक्षक एके ठाकुर, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहिरे, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी, आईटीबीपी के कमाण्डेंट पंकज वर्मा, आईटीबीपी के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी रोशन लाल शर्मा तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे

Read More: खरीदा हुआ सामान वापस करने गया ग्राहक, दुकान संचालक पिता-पुत्र ने कर दी हत्या

बता दें कि इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, घटना 12 जवान घायल हुए हैं, जिसमें से 7 गंभीर जवानों को रायपुर रेफर किया गया था। राजधानी रायपुर के अस्पताल में घायल जवानों का उपचार जारी है।

Read More: 2 लाख स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोट नहीं करेंगे निजी स्कूल, फीस जमा नहीं किए तो टीसी भी नहीं मिलेगी

बता दें कि जवानों की टीम दंतेवाड़ा जिले के बोदली और नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा के जंगलों में दो दिवसीय ऑपरेशन के लिए निकली थी। मंगलवार दोपहर जवानों की टीम जंगल से लौटकर कड़ेमेटा कैंप पहुंची। इसके बाद डीआरजी नारायणपुर के जवानों को बस से जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। वहीं, शाम लगभग 4.15 बजे जवानों की बस को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कड़ेनार कैंप से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर मरोड़ा गांव के पास निशाना बनाया और ब्लास्ट किया। इसके बाद जवानों से भरी बस ​अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी थी।