45 मरीजों की जान बचाने पर DGP ने पुलिस को दी शाबाशी, प्रदेश को 30 अप्रैल तक 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत, CM ने BHEL से सप्लाई की बात कही

45 मरीजों की जान बचाने पर DGP ने पुलिस को दी शाबाशी, प्रदेश को 30 अप्रैल तक 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत, CM ने BHEL से सप्लाई की बात कही

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे 45 मरीजों की जान बचाने पर पुलिस टीम को शाबाशी मिली है, प्रदेश के डीजीपी ने ट्वीट कर जबलपुर पुलिस की तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं पहुंचाती ऑक्सीजन तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बता दें कि गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 5 की मौत हुई थी, हॉस्पिटल में भर्ती 50 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। गुरुवार रात 3 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर्स लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे। और अस्पताल को बड़ी राहत मिली थी।

read more:प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, धरने पर बैठे रमन सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता

इधर भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर चर्चा की। सीएम ने बीएचईएल प्लांट से अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की बात कही है, बीएचईएल के ईडी आज शाम सीएम से मिलकर इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

read more:कोरोना मरीज की मदद के लिए कलेक्टर को 22 बार किया फो…

गौरतलब है कि प्रदेश को 30 अप्रैल तक 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी, 15 दिन पहले सिर्फ 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड थी। एक्टिव केस बढ़ने से ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है।