शिवसेना को ‘दिग्गी राजा’ की सलाह, बोले- महाराष्ट्र को दिखा दे क्या है शिवसेना, कांग्रेस देगी समर्थन
शिवसेना को 'दिग्गी राजा' की सलाह, बोले- महाराष्ट्र को दिखा दे क्या है शिवसेना, कांग्रेस देगी समर्थन
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनने से ज्यादा आहत हैं। उन्होंने शिवसेना से महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन करने की अपील की है।
पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस,एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम
दिग्गी राजा ने कहा है कि शिवसेना सड़क पर उतरे कांग्रेस जरूर साथ देगी। शिवसेना की क्या ताकत है, आज वो राज्य को दिखा दे। उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार के साथ एनसीपी का कोई भी विधायक साथ नहीं जाने वाला।
पढ़ें- अस्पताल में स्मोकिंग करते नजर आए विधायक, पार्टी संस्थापक के जन्मदिन…
दिग्गी का दावा है कि अजित पवार राजभवन अकेले ही गए हैं। दिग्विजय ने शपथग्रहण पर भी सवाल उठाए हैं। सरकार गठन को असंवैधानिक बताया और कहा कि राजभवन बहुमत दिखाने का स्थान नहीं है।
पढ़ें- कुख्यात सीरियल किलर को होटल में बैठाकर घर से आयी ‘बिरयानी खिलाना पड…
शपथ ग्रहण का वीडियो देखें –

Facebook



