कोरोना के कारण बजट सत्र 25 मार्च तक टला, 16 से शुरू होनी थी सदन की कार्यवाही
कोरोना के कारण बजट सत्र 25 मार्च तक टला, 16 से शुरू होनी थी सदन की कार्यवाही
रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक टल गया है। पहले ये सत्र 16 मार्च से शुरू होना था। लेकिन कोरोना के कारण एहतियातन बजट सत्र 25 मार्च तक टाल दिया गया है। सदन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
पढ़ें- कोरोना के चलते छोटा हो सकता है बजट सत्र, मास्क लगाकर पहुंचे सदस्य, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में…
देशभर में कोरोना के बढ़ते मरीजों और छत्तीसगढ़ में कोरोना संदिग्धों के मिलने के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की है। हालांकि परीक्षाएं जारी रहेंगी।
पढ़ें- राजधानी में गुंडागर्दी, मरीन ड्राइव के पास 4 युवकों ने युवक को पीटा…
सरकार ने गुरुवार रात आपात बैठक कर अफसरों को कोरोना को लेकर केंद्र की जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा पहुंचे नेताओं में भी कोरोना का भय साफ देखा गया।
पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम बघेल ने की आपात बैठक, केंद्र की एडवाइजरी के अनु…
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा मास्क लगाए नजर आए।

Facebook



