कैबिनेट मंत्री होने पर भी वह नाले में उतर जाता है, अधिकारियों के पैर छूना ठीक नहीं : पशुपालन मंत्री, मिनिस्टर तोमर ने दी चेतावनी | Even when he is a cabinet minister, he gets down in the drain It is not right to touch the feet of the officers: Lakhan Singh, Minister Tomar warned

कैबिनेट मंत्री होने पर भी वह नाले में उतर जाता है, अधिकारियों के पैर छूना ठीक नहीं : पशुपालन मंत्री, मिनिस्टर तोमर ने दी चेतावनी

कैबिनेट मंत्री होने पर भी वह नाले में उतर जाता है, अधिकारियों के पैर छूना ठीक नहीं : पशुपालन मंत्री, मिनिस्टर तोमर ने दी चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : February 29, 2020/8:58 am IST

ग्वालियर। प्रद्युमन सिंह तोमर के पीएचई के सहायक यंत्री के पैर छूने पर राजनीति जारी है । इस पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का बयान सामने आया है। प्रद्युमन सिंह तोमर के पैर छूने पर उन्होंने कहा कि प्रद्युमन को बिल्कुल पैर नहीं छूना चाहिए, हम कैबिनेट मंत्री हैं। हमें अपने पावर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ‘गली में घुस आई थी भीड़, हिंदू भाइयों ने हमें अपने घरों में छिपा लि…

मेरे विवेक से प्रदुमन का पैर छूना परे है। कई बार समझा चुका हूं, लेकिन वह मानता नहीं है। नाले में उतर जाता है, हर जिले में यह काम कर रहा है यह ठीक नहीं है। प्रदुमन का काम कराने का ये स्टाइल है।

बता दें कि शुक्रवार को नगर निगम की बैठक में मंत्री प्रद्युमन ने पीएचई के सहायक यंत्री शिशिर श्रीवास्तव के पैर छुए थे । इस
शुक्रवार को ननि की बैठक में पैर छुए थे ।

यह भी पढ़ें- पत्नी व 2 बच्चों को मारकर युवक ने लगाया फांसी, दीवार पर लिखा- बीवी …

वहीं कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैर छूने वाली घटना पर सफाई पेश की है। यह मेरा स्टाइल है, पहले मैं सहज और विन्रमता से समझाता हूं, फिर एक्शन लेता हूं। समझाया है, समझ जाओ, निगम के अधिकारियों से कहा है जनता के लिए काम करो, नहीं करोगे तो अब एक्शन होगा।