रेस्टोरेंट, पब और होटल पर दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार, बियर और हुक्का जब्त

रेस्टोरेंट, पब और होटल पर दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार, बियर और हुक्का जब्त

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 06:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

ग्वालियरः अबकारी विभाग ने शुक्रवार देर रात शहर के रेस्टोरेंट, पब और होटलों में दबिश दी है। इस दौरान आबकार विभाग ने शहर के चार रेस्टोरेंट, पब और होटल से युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौके से हुक्का और बियर भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने युवक-युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Read More: MP Ki Baat: ओवैसी की एंट्री! बीजेपी के लिए साबित होगी चुनौती या कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी?

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के रेस्टोरेंट, पब और होटलों में देर रात हुक्का और बियर पार्टी की जाती है। मामले की जानकारी होने पर आबकारी विभाग ने चार रेस्टोरेंट, पब और होटल पर दबिश देकर युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पार्टी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने मौके से बियर के साथ मिला हुक्का जब्त किया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 853 नए संक्रमितों की पुष्टि