खाद्य विभाग की टीम का होटल जम जम में छापा, बिरयानी में मिलाया जा रहा था…

खाद्य विभाग की टीम का होटल जम जम में छापा, बिरयानी में मिलाया जा रहा था...

  •  
  • Publish Date - October 16, 2019 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल: प्रदेश में मिलवाटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने हमीदिया रोड स्थित जम जम होटल पर दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि होटल में चिकन बिरयानी में कलर मिलाने की सूचना मिली थी, इसी के आधार पर खाद्य विभग की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल खाद्य विभाग ने सेंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

Read More: भाजपा सांसद का दावा, 6 दिसंबर से राममंदिर का शुरू होगा निर्माण, फैसले के पहले ही मुस्लिम भाइयों का व्यक्त किया आभार

मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग को लंबे समय से होटल जम जम में बिरयानी में कलर मिलाए जान की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर खाद्या विभाग की टीम ने दबिश देकर बिरयानी के सेंपल लिए हैं। इस दौरान टीम ने पनीर और ग्रेवी में भी मिलावट की आशंका जताते हुए उनके भी सेंपल लैब भेजे हैं।

Read More: करीना कपूर की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट के मुंह से निकला अश्‍लील शब्‍द, करण जौहर को कहनी पड़ी ये बात…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2B5Y0H3ap4M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>