भोपाल। कोरोना संकट में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीटकर राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए कई मांग की हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में मृतक TI की मौत को शहादत बताया है।
ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की शहादत को सलाम।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे।
2/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2020
पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार से ट्वीट कर कोरोना संकट के खिलाफ मैदानी अमले को PPE किट,मास्क उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने…
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं, कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना अभी तक नहीं पहुंचा है, या जहां कोरोना संक्रमण के कम मामले हैं, वहां के पुलिस फ़ोर्स को तत्काल कोरोना प्रभावित रेड हॉट स्पॉट जिलों में पदस्थ किया जाए। उन जिलो में रोटेशन पद्धति लागू की जाए। जिससे रात-दिन काम कर रही वहां की फ़ोर्स का भार भी कम हो सके।
ये भी पढ़ें- माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने…
कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि इंदौर के पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देकर सहायता राशि बढ़ाकर परिवार को एक करोड़ रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।