होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाएंगे चुनावी रणनीति
होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाएंगे चुनावी रणनीति
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकूलनाथ दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पहुंचे हैं। इस दौरान वे सेंट्रल पार्क होटल पहुंचे हैं। यहां वे कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
इससे पहले कमलनाथ ने महाराजपुरा तिराहे पर रोड शो किया। उन्होंने इसके पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा वे महाराजपुरा तिराहे पहुंचे जहां से काफी बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ रोड़ शो की शुरूआत की गई।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा है कि कांग्रेस आज बड़ा शो करने जा रही है, गद्दारों को वोटर्स सबक सिखाएंगे, सिंधिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अबकी बार लड़ाई जनता VS बिकाऊ नेताओं की है।

Facebook



