रमन सिंह ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए सुझाव, शराब दुकान खोलने को लेकर कही ये बात…

रमन सिंह ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए सुझाव, शराब दुकान खोलने को लेकर कही ये बात...

रमन सिंह ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए सुझाव, शराब दुकान खोलने को लेकर कही ये बात…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: April 3, 2020 2:16 pm IST

रायपुर: कोविड -19 के नियंत्रण में, केन्द्र एवं राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास तथा चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, स्वंयसेवी संगठनों के संयुक्त प्रयास व आम जनता के सहयोग से आशातीत सफलता मिली है। इसका असर हुआ है कि अभी तक केवल 09 पाॅजिटिव केस ही चिन्हांकित हुए है जिसमें से 03 केस ठीक हो गए हैं, वर्तमान में 06 केस ही शेष बचे हुए हैं। इसी प्रकार संभावित मरीजों की संख्या जो 300-400 है, उसे भी रोकने में सफलता मिली है। मैंने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों, समाजसेवकों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, एवं आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री केयर्स कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष में, इस राष्ट्रीय आपदा से निपटने हेतु अधिक से अधिक राशि प्रदान करें। इस कार्य में भाजपा एवं अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे है। मैंने स्वयं प्रधानमंत्री केयर्स कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि उपलब्ध कराई है, अन्य सहयोग भी जारी है।

Read More: छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना मरीज हुई ठीक, प्रदेश में पॉजि​टिव की संख्या घटकर 5 हुई

भारत सरकार खान मंत्रालय के नोटीफिकेशन दिनांक 28 मार्च 2020 के द्वारा, कोविड-19 के नियत्रंण हेतु जारी दिशा निर्देश, भारत सरकार का एक सराहनीय कदम है। प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाय) के माध्यम से, जिला स्तर में डिस्ट्रिक मिनरल फाऊण्डेशन (डीएमएफ) द्वारा पूर्ण राशि का 30 प्रतिशत स्टेट में, कोविड-19 नियंत्रण हेतु खर्च किया जा सकता है। इस फंड का उपयोग टेस्टिंग इक्यूपमेन्ट की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास में व्यय करने निर्देश है। छत्तीसगढ़ में पीएमकेकेकेवाय योजना के तहत 30 प्रतिशत अंतर्गत लगभग 700 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध है। अतः इस पर तत्काल निर्णय लेकर मेडिकल काॅलेजों एवं जिला चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर, आइसोलेसन वार्ड, मास्क, स्ट्रालाइजर जैसे उपकरणों की खरीदी पूरे प्रदेश हेतु की जा सकती है, मैं समझता हूँ कि आपने इस दिशा में कार्ययोजना बनाई होगी।

 ⁠

Read More: ”मनफोडगंज की बिन्नी” से प्रणति राय प्रकाश, और बिन्नी बाजपेयी का क्या है कनेक्शन ?

समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मदिरा प्रेमियों के लिए वर्तमान प्रतिबंध को शिथिल करने का निर्णय लिया गया है, तथा अनुशंसा हेतु विभागीय अधिकारियों की समिति बनाई गई है। मुझे लगता है कि देश के जो हालात है उस दृष्टिकोण से सोशल डिसटेन्सिग दिनांक 14 अप्रैल तक नितांत आवश्यक है। इससे देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में भीड़ बढेगी, जो सामान्य जन, गरीब, कमजोर वर्ग के मदिरा प्रेमियों को इंन्फेक्शन बढ़ाने जैसा कदम होगा, जिससे दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। केरल सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने के निर्णय को उच्च न्यायालय केरल ने रोक लगा दी है अतः इस पर पुर्नविचार करें।

Read More: तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना पाजिटिव, इन 14 राज्यों की बढ़ी मुसीबतें


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"