पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘युवाओं के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें’

पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- 'युवाओं के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें'

पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘युवाओं के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 3, 2019 8:57 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव करीब है मध्यप्रदेश की भोपाल सीट से इस बार मुकाबला काफी रोचक है कांग्रेस ने भोपाल सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान पर उतारा है। वहीं बीजेपी ने अब तक भोपाल सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। लिहाजा कांग्रेस पूरी तरह भोपाल सीट जीतने की कोशिश में लग गई है इसी क्रम में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में नए वोटर्स के बीच जाने की नसीहत दी है।

ये भी पढ़ें: डॉ पुनीत गुप्ता मामले में बोले रमन- पूरा मामला षड़यंत्र का हिस्सा, समय आने पर सामने आएंगे दामाद

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जिन वोटर्स ने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी है उनके बीच जाकर उन्हें कांग्रेस के लिए वोट देने के लिए प्रेरित करे। इलके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा की उनकी नर्मदा परिक्रमा से प्रदेश में उनके पुराने सम्पर्क को जीवित करने में काफी मदद मिली है

 ⁠

ये भी पढ़ें: खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह की हो सकती है घर वापसी, कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू 

दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा को जुझारू बताते हुए उनकी तुलना पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा से की, दिग्विजय सिंह भोपाल से प्रत्याशी बनने के बाद कार्यकर्ताओं को चुनावी निर्देश देने में लगे हैं इसके तहत आज भोपाल में नर्मदा भवन में कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई गई।

 


लेखक के बारे में