केंद्रीय बजट के जाल को सुलझाएंगे पूर्व वित्त राज्यमंत्री, गांव-गांव जाकर जानकारी देंगे बीजेपी कार्यकर्ता

केंद्रीय बजट के जाल को सुलझाएंगे पूर्व वित्त राज्यमंत्री, गांव-गांव जाकर जानकारी देंगे बीजेपी कार्यकर्ता

  •  
  • Publish Date - February 23, 2020 / 01:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल । केंद्रीय बजट की बारीकियां आम लोगों तक पहुंचाने के बहाने बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने जा रही है। बजट समझाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे। इसकी रणनीति तैयार करने के लिए पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा रविवार को भोपाल आ रहे हैं। वो प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देंगे।

ये भी पढ़ें- हाई स्कूल के भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी का पेपर वाट्सएप पर वायरल, शि…

पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ये भी बताएंगे कि बजट के किन मुद्दों को जनता के बीच रखना है। मास्टर ट्रेनर्स फिर अलग-अलग टीम को ट्रेनिंग देकर जनता के बीच रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘देश में कई बड़े फैसले हुए हैं, 1500 साल पुराने कानून खत्म किए गए’

बीजेपी का कहना है कि ये तैयारी सिर्फ लोगों को बजट की जानकारी पहुंचाने के लिए हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे लेकर पार्टी को जनता के बीच जाना पड़े।