गौतम गंभीर का पाकिस्तान पीएम इमरान खान को करारा जवाब

गौतम गंभीर का पाकिस्तान पीएम इमरान खान को करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है। दरअसल इस एयर स्ट्राइक में 12 मिराज- 2000 एयक्राफ्ट ने आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।

बिगड़ते हालात को देखते हुए, सीमा से लगे एयरपोर्ट में हाई अलर्ट जारी, सभी घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद यह हमला किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर कहा की सही समय और सही स्थान पर इसका जवाब देंगे। जिसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जगह हम तय करेंगे, स्थान हम तय करेंगे और हम ही तुम्हारा भाग्य तय करेंगे’।

पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना बल के पास फेंके बम, सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लागू

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों के शहीद होने के बाद वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाए जा रहे तीन आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया है।