सुख समृद्धि के लिए घर-घर की गई गोवर्धन पूजा, दुल्हन की तरह किया पशुओं का श्रृंगार

सुख समृद्धि के लिए घर-घर की गई गोवर्धन पूजा, दुल्हन की तरह किया पशुओं का श्रृंगार

सुख समृद्धि के लिए घर-घर की गई गोवर्धन पूजा, दुल्हन की तरह किया पशुओं का श्रृंगार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 15, 2020 7:24 am IST

खरगोन । दीपावली के दूसरे दिन पडवा पर्व पर समूचे निमाड अंचल में हर घर में गोवर्धन पूजा की गई। इस दौरान किसान परिवारों द्वारा अपने पशु धन की पूजा के साथ-साथ अपने-अपने घरों की चैखट के सामने गोबर से निर्मित गोर्वधन की आकृति बनाकर किसान परिवारों की महिलाओं द्वारा गोर्वधन की पूजा कर घर परिवार में सुख-समृद्धि और पशुधन की वृद्धि और उनकी रक्षा करने की कामना की गई।

ये भी पढ़ें- रिलायंस पावर प्लांट के कोल माइंस में 240 टन के डंपर ने बोलेरो को खि…

खरगोन के पहाडसिंहपुरा सहित मारू मोहल्ले और अन्य स्थानों पर पडवा के दिन महिलाओं द्वारा गोर्वधन पूजा के बाद किसानों द्वारा अपने पशुओं को सजा धजा कर बाहर निकाला। जहां पशुओं के सामने जमकर आतिशबाजी की गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- हिन्दू त्योहारों पर ही पाबंदी क…

आतिशबाजी के दौरान पशु भी इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। खासकर निमाड अंचल में पशुओं को श्रृंगार कर उनके सामने पटाखे छोड़ने की वर्षो से परंपरा चली आ रही है। जिसका आज भी समूचे जिले के गांवों में किसानों द्वारा निर्वहन किया जा रहा है।


लेखक के बारे में