मौलवियों और पुजारियों के आए अच्छे दिन, सरकार ने किया तीन गुना मानदेय देने का ऐलान

मौलवियों और पुजारियों के आए अच्छे दिन, सरकार ने किया तीन गुना मानदेय देने का ऐलान

मौलवियों और पुजारियों के आए अच्छे दिन, सरकार ने किया तीन गुना मानदेय देने का ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 20, 2019 5:56 pm IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शासन द्वारा नियंत्रित मंदिरों के पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ऐसे मंदिरों की आर्थिक सहायता भी करेगी जो अपनी भूमि पर गोवंश की देखभाल करेंगे। शासन नियंत्रित ऐसे मंदिर जिनके पास कोई भूमि नहीं है, उनके ऐसे पुजारियों को पूर्व में एक हजार रुपए का मानदेय मिलता था। इसे बढ़ाकर अब एक 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार पांच एकड़ तक भूमि वाले मंदिर के पुजारियों का मानदेय 700 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए तथा 10 एकड़ भूमि वाले मंदिरों के पुजारियों का मानदेय 520 रुपए से बढ़ाकर 1560 रुपए प्रतिमाह किया गया है।

Read More: संविदा कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, शुरू हुई नियमितिकरण और नौकरी में वापस बुलाने की कवायद

प्रदेश के 25 हजार से अधिक पुजारी अब नई कमलनाथ सरकार से सीधा लाभान्वित होंगे। पुजारियों को मिलने वाले मानदेय को तीन गुना करने के साथ ही मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की मस्जिदों के मुस्लिम मौलवियों को इसी प्रकार मानदेय दिया जाएगा। सरकार ऐसे मंदिरों को भी आर्थिक मदद करेगी जो अपनी भूमि पर गौशालाएं बनाकर गोवंश की देखभाल करेंगे। सरकार ने अपने वचनपत्र पर अमल करते हुए शासन द्वारा संधारित मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मानदेय में वृद्धि का आदेश एक जनवरी 2019 से प्रदेश भर में लागू माना जाएगा। इस आदेश से लगभग 25 हजार पुजारियों को लाभ पहुंचने की संभावना है। ऐसे मंदिर जिनके पास कोई भूमि नहीं है, उनके पुजारियों को पूर्व में 1000 रुपए मानदेय मिलता था, उसे बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी तरह 5 एकड़ तक भूमि वाले मंदिरों के पुजारियों को 700 रुपए से 2100 रुपए प्रतिमाह और 10 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों 520 रुपए से बढ़ाकर 1560 रुपए कर दिया गया है।

 ⁠

Read More: खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत पर सांसद ज्योत्सना महंत और स्पीकर चरणदास महंत ने जताया शोक

मंदिरों और यहां के पुजारियों के अब तक के जीवन में नजर डालें तो स्थिति दयनीय थी। इन्हें मिलने वाला मानदेय ना तो पर्याप्त था और नही कभी वक्त पर मिला आलम यह था कि अधिकांस को महीनों तो किसी को वर्षों से नहीं मिला था। मंदिरों में पूजा अर्चना में आने वाला खर्च तक पंडितों को अपनी जेबों से भरना पड़ता था और रही बात पंडितों के जीवन यापन की तो भिक्षा और दान में आने वाले अनाज से किसी तरह इनका भरण पोषण जैसे तैसे होता था। इनकी सुध लेने वाली कमलनाथ सरकार पहली सरकार होगी जो इनकी ओर ध्यान देते हुए इनके मांदेह को 3गुना कर दी है। सरकार के इस फैसले से सरकारी मंदिरों के पुजारियों में काफी खुसी है। ये पंडित ना सिर्फ सरकार को साधुवाद दे रहे, बल्कि कमलनाथ सरकार के प्रति इनका भरोसा भी बढ़ा है।

Read More: देह व्यापार के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, तीन विदेशी युवतियां सहित दो ग्राहक और दलाल गिरफ्तार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HI7oL-CxHDE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"