हैवानियत : वृद्धा से रेप के बाद मुंह और प्रायवेट पार्ट में मिट्टी भरकर हत्या, खेत में सिंचाई के लिए रात में झोपड़ी में ही रुक गई थी वृद्ध महिला

हैवानियत : वृद्धा से रेप के बाद मुंह और प्रायवेट पार्ट में मिट्टी भरकर हत्या, खेत में सिंचाई के लिए रात में झोपड़ी में ही रुक गई थी वृद्ध महिला

हैवानियत : वृद्धा से रेप के बाद मुंह और प्रायवेट पार्ट में मिट्टी भरकर हत्या, खेत में सिंचाई के लिए रात में झोपड़ी में ही रुक गई थी वृद्ध महिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: November 19, 2020 6:14 am IST

विदिशा। जिले में बेहद ही अमानवीय और समाज को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। ग्यारसपुर थाना के ओन्लीजा गांव में 70 वर्ष की वृद्धा के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में पूर्वांचलियों का संगठन छठ पूजा की ऑनलाइन मेजबानी करेगा

दुष्कर्म के बाद वृद्धा के साथ से अमानवीय व्यवहार भी किया गया है। रेप के बाद वृद्धा के मुंह पर मिट्टी भर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मंत्री सिसोदिया का बयान, फिलहाल लॉकडाउन की योजना नहीं, बाजारों पर ल…

बुजुर्ग महिला का शव खेत की झाड़ियों में मिला है। ग्यारसपुर थाना की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि 70 वर्षीय वृद्धा गांव से लगी जमीन को खेती के लिए कोली बटिया से लेती थी, अभी बोनी का समय चल रहा है इसलिए खेतों में पानी दिया जा रहा था, जिसकी देखभाल यह बुजुर्ग महिला खुद किया करती थी। आज सुबह  ग्रामीणों ने झाड़ियों में बिना कपड़ों के वृद्धा के शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया।

थाना ग्यारसपुर टीआई के मुताबिक उन्हें हंड्रेड डायल द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, घटनास्थल पर खेत के पास एक 70 वर्ष की वृद्धा का शव पड़ा मिला है, मृतका से रेप किया गया है, उसके प्राइवेट पार्ट और मुंह में मिट्टी भरकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने विदिशा से एफएसएल टीम को सूचना दे दी है, जो घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट करेगी।


लेखक के बारे में