18+ वालों के वैक्सीनेशन मामले में आज बिलासपुर HC में होगी सुनवाई
18+ वालों के वैक्सीनेशन मामले में आज बिलासपुर HC में होगी सुनवाई
बिलासपुर। 18+ वालों के टीकाकरण मामले पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सीजे की डिवीजन बेंच में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर सुनवाई होगी।
Read More News: मुझे कुछ नहीं सुनना…ये होना चाहिए…या तो आप कहिए हो गया…अधिकारियों पर बरसे मंत्री टीएस सिंहदेव
बता दें कि कोर्ट ने वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को टीके के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।
Read More News: वैक्सीनेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक 125 प्रतिशत टीकाकरण, 16,41,042 लोगों को लगा टीका
कोर्ट ने एक वर्ग के सेंटर के बचे हुए टीके का इस्तेमाल दूसरे वर्ग के सेंटरों में होने की बात कही है। कोर्ट का कहना है कि इन उपायों से टीके की बर्बादी नहीं होगी।
Read More News: हेड कांस्टेबल गए थे पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने, लूट ली महिला की आबरू, आरोपी के मोबाइल पर मिले कई अश्लील ऑडियो


Facebook


