सिंधिया समर्थकों को जयचंद कहने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- खिसियानी बिल्ली खंबा तो नोचेगी
सिंधिया समर्थकों को जयचंद कहने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- खिसियानी बिल्ली खंबा तो नोचेगी
ग्वालियर: उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में पारा चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर सिंधिया समर्थकों को जयचंद कहने पर तंज कसा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि खिसियानी बिल्ली खंबा तो नोचेगी ही। कमलनाथ मैनेजमेंट गुरु कहलाते थे, मैनेजमेंट फैल हो गया। सरकार चला नहीं पाए, घर में फूट हो गई। अब कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

Facebook



