मिट्टी का घर गिरने से पति- पत्नी की मौत, मलबे में दबी कई बकरियों ने भी तोड़ा दम
मिट्टी का घर गिरने से पति- पत्नी की मौत, मलबे में दबी कई बकरियों ने भी तोड़ा दम
अंबिकापुर। उदयपुर के घाटबर्रा इलाके में मिट्टी का घर गिरने से पति- पत्नी की दबकर मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- घर की छत पर TMC कार्यकर्ता बना रहा था देसी बम, विस्फोट से मौत, नाबालिग बेटा घायल
जिले में बीते 24 घंटों से जारी बारिश की वजह से मिट्टी का कच्चा घर अचानक भरभराकर गिर गया। मिट्टी की दीवारों में पति-पत्नी दब गए। जब तक मदद पहुंच पाती, दंपति की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- उफनती नदी में युवक ने लगाई थी छलांग, पूरी रात लड़ता रहा मौत से, IBC 24
हादसे में कई बकरियों की भी दबकर मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

Facebook



