#IBC24AgainstDrugs: GRP का एक आरक्षक समेत 7 कोकीन पैडलर्स गिरफ्तार, पुलिस बोली- और आरोपियों की होगी गिफ्तारी

#IBC24AgainstDrugs: GRP का एक आरक्षक समेत 7 कोकीन पैडलर्स गिरफ्तार, पुलिस बोली- और आरोपियों की होगी गिफ्तारी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद कोकीन मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। मामले में सात कोकीन पैडलर्स की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। UP के प्रयागराज और बिलासपुर से गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों से 93.5 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ाए गए 7 आरोपियों में GRP का एक आरक्षक भी शामिल है।

Read More News: प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन का अल्टीमेटम, 20 फीसदी किराया नहीं बढ़ाया तो नहीं चलेंगी यात्री बस

राजधानी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य आरोपी गोवा-पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक 5 और संदेही के बारे में पता चला है जल्द ही और गिरफ्तारी होगी।

Read More News: कांग्रेस में गुटबाजी, आनंद शर्मा को प्रदेश महासचिव के पद से हटाया, एक दिन पहले ही सम्मान कर सौंपी थी जिम्मेदारी

बात दें कि आईबीसी24 ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद रायपुर पुलिस का नशे के नेटवर्क पर प्रहार किया है। हरकत में आई पुलिस एक-एक कर आरोपी को दबोच कर बड़ा खुलासा कर रही है। पुलिस ने 7 आरोपियों के पास से करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत की कोकिन बरामद की है।

बता दें कि रायपुर से गिरफ्तार दो ड्रग पैडलर श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर ने बताया कि वो ना सिर्फ होटल, नाइट क्लब और हुक्का बारों में बल्कि फार्म हाउस और खेतों में आयोजित होने वाली बर्थ-डे पार्टीज में भी धड़ल्ले से कोकिन सप्लाई करते थे।

Read More News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए

कोकिन की होम डिलेवरी करवाने के लिए ऑर्डर करने वाले नशाखोर ‘चाकलेट’ और ‘केक’ जैसे कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया करते थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस तह तक जाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किस तरह से नशे का कारोबार करते थे। फिलहाल सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More News:मेडिकल अस्पताल की दूसरी मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, पहले भी दो कर चुके हैं खुदकुशी की कोशिश