गुटखा और माचिस देने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताई हत्या की वजह

गुटखा और माचिस देने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताई हत्या की वजह

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

जबलपुर । पुलिस ने गुटखा देने से मना करने जैसी मामूली सी बात पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक को भी जब्त किया है। दरअसल बीते 10 जून को गोराबाजार थाना क्षेत्र के सिद्ध नगर में 20 वर्षीय दुर्गा गौड़ नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, वारदात की खबर पाकर पहुंची गोराबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।

पढ़ें- शमा सिकंदर ने शरीर में सिर्फ चादर लपेटकर कराया फोटोशूट, हॉट&बोल्ड त…

जांच में पुलिस को पता चला कि इलाके के बदमाशों ने मृतक दुर्गा गौड़ से माचिस और गुटखा मांगा था, जिस पर मृतक ने दोनों चीजें देने से मना कर दिया था,बस इसी बात को लेकर आरोपियों और मृतक के बीच कहासुनी हुई,और उसके बाद आरोपियों ने सिद्धनगर गांव के बाहर खेत के पास बेरहमी से चाकू से गोदकर दुर्गा गौड़ को मार डाला था। इस मामले में गोराबाजार और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने तीन आरोपियों भूपेंद्र उर्फ शानू यादव, अभिषेक और दुष्यंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक जब्त कर ली है।

पढ़ें- Kim Kardashian third marriage breakup : किम कार्दशियां को सता रहा त…

पुलिस के मुताबिक मृतक दुर्गा दोस्तों के साथ रास्ते में रुक गया था, वह आरोपियों से हुई कहासुनी का बदला लेना चाहता था, जैसे ही तीनों आरोपी वहां पहुंचे, मृतक दुर्गा डंडा लेकर मारने लगा। तभी तीनों आरोपियों ने चाकू से दुर्गा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। दुर्गा के सीने, पेट और कंधे पर चोट आई थीं। पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी भूपेंद्र यादव जिला बदर का आरोपी रह चुका है,और एक सप्ताह पहले ही इसके जिला बदर की अवधि समाप्त हुई थी,आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ कुल 11 आपराधिक रिकॉर्ड हैं।

पढ़ें- India became the 5th largest country in this case : मोदी सरकार ने ब…