पुलिस नहीं पकड़ पाई तो फरियादी ने ही दबोच लिया चोर को, तीसरी चोरी को किया नाकाम
पुलिस नहीं पकड़ पाई तो फरियादी ने ही दबोच लिया चोर को, तीसरी चोरी को किया नाकाम
भोपाल। कहते हैं कि अपराधी कितना ही चतुर और चालाक क्यों न हो, जब वह अपराध करता है तो अपराध स्थल पर कोई न कोई ऐसा चिन्ह आवश्यक छोड़ जाता है जिससे कि वह पकड़ में आ जाता है। लेकिन ये बात आज झूठा साबित हो गया। सीसीटीवी में चोर की पहचान होने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई, लेकिन फरियाद ने उस चोर को रंगे हाथों दबोच लिया।
Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का
दरअसल हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल के कोलार पुलिस थाना की। यहां एक फरियादी ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन चोर इतना शातिर था कि वह पुलिस को ही चकमा देखकर निकल जाता था।
Read More News:रेड लाइट एरिया में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 153 नए
जानकारी के अनुसार चोर दो बार फरियादी के ऑफिस में चोरी कर चुका था। वहीं चोर की हरकत सीसीटीवी में भी कैद हो गया था, बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। पुलिस की बार-बार असफलता से परेशान फरियादी ने तीसरी बार खुद ही योजना बनाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू
चोर को पकड़ने के बाद उसने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Read More News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, नौ तपा के पहले दिन पर्यटन नगरी में दर्ज किया सबसे अधिक


Facebook


