मध्यप्रदेश में बीजेपी- कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां, सीएम कमलनाथ आज राजधानी में करेंगे दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार
मध्यप्रदेश में बीजेपी- कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां, सीएम कमलनाथ आज राजधानी में करेंगे दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार
भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम नेता आज समाप्त हो रहे 7 सीटों क्षेत्रों में पूरा जोर लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल में रहेंगे, वो मंत्रालय जाएंगे और फिर दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब साढ़े 10 बजे होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के बरेली पहुंचकर सभा लेंगे, बरेली से सुबह साढ़े 11 बजे तेन्दूखेडा विधानसभा के डोबी में सभा करेंगे,फिर डोबी से दोपहर करीब सवा 12 बजे गाडरवारा विधानसभा के चीचली पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे, चीचली से दोपहर 2 बजे हरसूद और दोपहर 3 बजे हरदा विधानसभा के कायदा में जनसभा करेंगे । शिवराज इसके बाद खातेगांव विधानसभा के पानीगांव जाएंगे, विदिशा विधानसभा के गुलाबगंज, हुजुर विधानसभा के तुमड़ा,टीलाखेड़ी, मुगलिया छाप में सभा और रोड शो करेंगे इसके बाद शाम 7.30 बजे भोपाल में रोड शो में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस के रूप में
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भोपाल से सागर जाएंगी और सुबह 11 बजे पथरिया विधानसभा के केरवना, दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ के बडागांव में सभा, बडगांव से दोपहर 1 बजे लवकुशनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं बीजेपी ने आज टीकमगढ़ में भव्य रोड शो का आयोजन किया है। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,टीकमगढ़ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ वीरेन्द्र कुमार, भाजपा ज़िला अध्यक्ष अखलेश अयाची, विधायक टीकमगढ़ राकेश गिरि,खरगापुर विधायक राहुल सिंह, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक,निवाड़ी विधायक अनिल जैन मौजूद रहेंगे।

Facebook



