हनी ट्रैप मामले में 12 लोगों को आयकर विभाग का नोटिस, ‘हसीनाओं’ से पूछताछ में सामने आए हैं नौकरशाह, नेता और पत्रकार के नाम

हनी ट्रैप मामले में 12 लोगों को आयकर विभाग का नोटिस, 'हसीनाओं' से पूछताछ में सामने आए हैं नौकरशाह, नेता और पत्रकार के नाम

  •  
  • Publish Date - February 18, 2020 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। हनी ट्रैप मामले में आयकर विभाग ने 12 लोगों को नोटिस जारी कर रकम की लेन-देन का हिसाब मांगा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी से मिले 354 पेज के दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग ने पैसों के लेन-देन के संबंध में जांच शुरू की है।

पढ़ें- कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख भड़कीं कलेक्टर हर्षिका सिंह, अधिकारि…

इन दस्तावेजों में मिले प्रमाणों के आधार पर इस केस से जुड़े 12 लोगों को विभाग ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

पढ़ें- राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को बड़ी राहत, एएसआई को थप्पड़ मारने की…

इनमें कुछ प्रभावशाली नौकरशाह, नेता और पत्रकार भी शामिल हैं। इनसे अगले 15 दिन में पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक इन 12 लोगों के नाम मुख्य अभियुक्त श्वेता विजय जैन, आरती दयाल और श्वेता स्वप्निल जैन से पूछताछ में सामने आए हैं।

पढ़ें- कंप्यूटर बाबा फॉरेस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों की लेंगे बैठक, अवैध उत्खनन पर होगी चर्चा

विभाग ने बैंक, लॉकर और हिसाब-किताब के प्रमाणों के आधार पर ये पता लगाया है कि इस मामले में प्रारंभिक तौर पर कुल कितना लेन-देन हुआ है। कुछ मामलों में हवाला रैकेट के माध्यम से भी आरोपी महिलाओं को धन दिया गया। इन लोगों ने विदेश यात्राएं भी कीं।

पढ़ें- संस्कारधानी में छात्रा से अनाचार, दोस्तों ने ही गैंगरेप कर बनाया वी…

आखिर इतना पैसा आया कहां से? इन 12 लोगों से इसी सवाल का जवाब पूछा जाएगा। इन 12 में से ज्यादातर नामों का जिक्र एसआईटी ने कोर्ट में पेश अपने चालान में भी किया है। विभाग को आशंका है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठित हवाला रैकेटियर इसमें शामिल थे।