IPS विवेक जौहरी होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, वीके सिंह को खेल विभाग का प्रभार
IPS विवेक जौहरी होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, वीके सिंह को खेल विभाग का प्रभार
भोपाल: मध्यप्रदेश में जहां एक ओर हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर सियासी बावाल मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अफसरों के ताबदले का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार 1984 बैच के आईपीएस अफसर विवेक जौहरी मध्यप्रदेश के नए डीजीपी होंगे। बता दें कि आईपीएस अफसर विवेक जौहरी वर्तमान में बीएसफ में डीजी के तौर पर पदस्थ हैं। वहीं, वर्तमान डीजीपी वीके सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संचालक के तौर पर पदस्थ किया गया है।
Read More: अगर आप भी एसी बोगी में करते हैं सफर तो जान लीजिए, महीने में एक बार धोया जाता है कंबल


Facebook



