जोगी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, भीमा मंडावी केस की एनआईए जांच में सरकार को क्यों है आपत्ति | Jogi targeted the state government NIA investigation of Bhima Mandavi case Why does the government have objections

जोगी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, भीमा मंडावी केस की एनआईए जांच में सरकार को क्यों है आपत्ति

जोगी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, भीमा मंडावी केस की एनआईए जांच में सरकार को क्यों है आपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 20, 2019/10:01 am IST

बिलासपुर। विधायक भीमा मंडावी हत्या मामले में हाईकोर्ट ने जांच एनआईए को सौंपने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब इम मुद्दे पर राजनीति शुरु हो गई है। JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर ये अटकलें तेज, बीजेपी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर …

अमित जोगी ने कहां कि आखिर सरकार को एनआईए जांच से आपत्ति क्यों है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद सुनील सोनी को केंद्रीय कमेटी में मिला स्थान, वन एवं पय…

जोगी ने कहा कि जिस तरह एनआईए जांच से छत्तीसगढ़ सरकार पीछे हट रही है, उससे लगता है कि सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है।