कमलनाथ का बयान : मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू

कमलनाथ का बयान : मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू

कमलनाथ का बयान : मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 11, 2019 8:44 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी पहुंचे सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब देश की जनता नहीं ठगाएगी, आगामी चुनाव में यह संदेश जनता देगी। कमलनाथ ने फिर एक बार मोदी सरकार पर पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, स्वप्न और ख्वाब देखने से किसी को नहीं रोका जा सकता । जो लोग सपने देख रहे हैं उन्हें देखने दीजिए । केंद्र से मोदी सरकार का जाना तय है।

ये भी पढ़ें- मदनमहल से दमोहनाका फ्लाईओवर का टेंडर रद्द, विभाग ने लगाए कंपनी पर

3 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं। राहुल गांधी जहां राफेल को चुनावी मुद्दा बनाए हुए हैं। वहीं कमलनाथ सरकार किसानों को राहत देकर उन्हें अपने पक्ष में करने केलिए पूरा गुणा- भाग लगा रही है। सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं। कमलनाथ ने सलमान खान को मध्यप्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है,चर्चा तो ये भी है कि सलमान खान को कांग्रेस इंदौर से टिकट दे सकती है।

 ⁠


लेखक के बारे में