अपने लिए जिए तो क्या जिए, भूखे- प्यासों मजदूरों के लिए सिख युवकों ने दिखाया गजब का जज्बा, देखें सुकून की खबर

अपने लिए जिए तो क्या जिए, भूखे- प्यासों मजदूरों के लिए सिख युवकों ने दिखाया गजब का जज्बा, देखें सुकून की खबर

अपने लिए जिए तो क्या जिए, भूखे- प्यासों मजदूरों के लिए सिख युवकों ने दिखाया गजब का जज्बा, देखें सुकून की खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 16, 2020 6:11 am IST

रायपुर । राजधानी के टाटीबंद चौक से गुरुद्वारा सेवा समितियों के सदस्यों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बताता की अगर व्यक्ति मदद करने की ठान ले तो कोई भी परेशानी उसके सामने छोटी है, वीडियो गुरुवार रात 3 बजे का है, इस वीडियो में कुछ सिख युवक 3 हजार लीटर पानी से भरे टैंकर को कभी बाइक तो कभी हाथों से खींचते दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

दरअसल गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 3 बजे झारखंड के लगभग 2 सौ श्रमिक भूखे प्यासे टाटीबंद चौक पहुंचे, यहां खाने की व्यवस्था तो थी पर पानी खत्म हो गया था, रात को कोई अन्य व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में सिख युवकों ने तीन किलोमीटर दूर पंप से पानी भरने की ठानी और ट्रेक्टर नहीं होने पर बाइक में टेंकर को बांधकर निकल पड़े।

 ⁠

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, गृहग्राम जा रहे थे पति-पत्नी

हाइवे में भारी वाहनों के बीच कड़ी मशक्कत के बाद अपने साथ भरा हुआ पानी का टैंकर लेकर वापस पहुंचे। जिसके बाद सुबह तक पानी की कोई परेशानी नहीं हुई, बता दें की टाटीबंद चौक में हर दिन हजारों की संख्या में श्रमिक पहुंच रहे हैं। यहां गुरुद्वारा सेवा समिति और जिला प्रशासन की ओर से खाने की व्यवस्था की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सेवादारों की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं ।


लेखक के बारे में