विधिवत पूजा के बाद जगदलपुर भेजी गई ‘मांईजी की डोली’, बस्तर दशहरा में शामिल होंगे मां दंतेश्वरी के पुजारी और सेवादार
विधिवत पूजा के बाद जगदलपुर भेजी गई 'मांईजी की डोली', बस्तर दशहरा में शामिल होंगे मां दंतेश्वरी के पुजारी और सेवादार
दंतेवाड़ा: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में शामिल होने मांईजी की डोली जगदलपुर निकल चुकी है। परंपरानुसार महाष्टमी के दिन मांईजी की डोली की विधिवत पूजा अर्चना कर जगदलपुर भेजा जाता है।
Read More: हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने ढेर हुए ‘पंजाब के किंग्स’, 126 पर सिमटी पूरी टीम
शनिवार को पारम्परिक तरीके से मांईजी की डोली और छत्र को दंतेश्वरी मंदिर से जयस्तंभ चौक तक लाया गया़। इसके पश्चात डंकनी नदी के पुल के करीब मांईजी की डोली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। डंकिनी पुल के किनारे स्थित पूजा स्थल पर कलेक्टर दीपक सोनी ने सपरिवार डोली की पूजा अर्चना की। इस पूजा में नगर के जनप्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया़। पूजा-अर्चना के बाद डोली को विशेष सुसज्जित वाहन से जगदलपुर रवाना किया गया़। माईजी की डोली के साथ मंदिर के पुजारी और सेवादार भी रवाना हुए हैं, जो बस्तर दशहरा में शामिल होंगे़।

Facebook



