छत्तीसगढ़ के शिमला में आज से मैनपाट महोत्सव का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत | Mainpat Festival organized in Shimla, Chhattisgarh from today CM Bhupesh Baghel will start the three-day program

छत्तीसगढ़ के शिमला में आज से मैनपाट महोत्सव का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के शिमला में आज से मैनपाट महोत्सव का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : February 29, 2020/2:22 am IST

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार फिर मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मार्गदर्शन नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मान्यता रद्द करने की उठी मांग, सी…

आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। प्रशासन को उम्मीद है कि मैनपाट महोत्सव के जरिए पर्यटक यहां पहुंच सकेंगे और मैनपाट में पर्यटन को लेकर तेजी से विकास संभव हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश के साथ गिरे ओले, चौपट …

महोत्सव के दौरान करीब 350 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी आयोजित किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मैनपाट में शिमला के समान एक हिल स्टेशन है। यहां घने जंगल और वॉटर फाल का नजारा बेहद दिलचस्प है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.. वहीं महोत्सव में काफी जानी-मानी हस्तियां अपना कार्यक्रम पेश करेंगे।