पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन आईपीएस सहित 45 सीएसपी और डीएसपी के तबादले, देखिए सूची

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन आईपीएस सहित 45 सीएसपी और डीएसपी के तबादले, देखिए सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: February 23, 2019 12:22 pm IST
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन आईपीएस सहित 45 सीएसपी और डीएसपी के तबादले, देखिए सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार शाम गृह विभाग ने 3 आईपीएस सहित सीएसपी और डीएसपी स्तर के 45 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के तहत उद्दन्दी उदय किरण को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुकमा पदस्थ किया गया है जबकि विजय अग्रवाल को 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई का सेनानी बनाया गया है। वहीं रामकृष्ण साहू को 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर के सेनानी के रुप में भेजा गया है।

इसके साथ ही सीएसपी और डीएसपी स्तर के 45 पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें  त्रिलोक बंसल को दुर्ग सीएसपी से रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है, वहीं विश्वास चंद्राकर को ईओडब्ल्यू डीएसपी से दुर्ग का सीएसपी बनाया गया है। रामगोपाल करियारे सुकमा एसडीओपी से कोरबा के डीएसपी पदस्थ किए गए हैं।

देखिए सूची