कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचे कई विधायक, राज्यसभा सीट की वोटिंग के दौरान आए थे संक्रमित BJP विधायक के संपर्क में
कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचे कई विधायक, राज्यसभा सीट की वोटिंग के दौरान आए थे संक्रमित BJP विधायक के संपर्क में
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद अब बीजेपी विधायक में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला हैं। बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। ओमप्रकाश सकलेचा नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से विधायक हैं।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने 2 पार्षदों को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधि…
बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकले ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की थी। भाजपा विधायक के कोरोना पॉजिटव होने से सभी विधायकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अब मध्यप्रदेश के ज्यादातर विधायक अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। मध्यप्रदेश में अभी तक दो विधायक कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं।
बीजेपी विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद कई बीजेपी विधायक अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराने नियत स्थान पर पहुंचे हैं। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, देवी सिंह धाकड़ और दिलीप मकवाना, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार भी जांच कराने जेपी अस्पताल पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत, एक जवान में कोरोना संक्रमण मिलने…
विधायकों ने मीडिया को बताया कि उनके साथी ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । इस वजह से वह एहतियातन जांच कराने पहुंचे हैं। बता दें कि बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा राज्यसभा चुनाव के दौरान कई विधायकों के संपर्क में आए थे । इससे पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी में कोरोनाका संक्रमण मिला है, उन्होंने पीपीई किट पहनकर राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की थी। कुणाल चौधरी की वोटिंग के बाद मतदान स्थल को सैनेटाइज किया गया था।

Facebook



