प्रोफेसरों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 23 छात्रों को MCU ने किया निष्कासित, दिग्गी बोले- अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं
प्रोफेसरों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 23 छात्रों को MCU ने किया निष्कासित, दिग्गी बोले- अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं
भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंधक प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार द्वार समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध करना छात्रों को भारी पड़ गया। प्रबंधन ने 23 छात्रों को निष्कासित करने का फरमान जारी किया है। प्रबंधन के इस फरमान को लेकर छात्र संगठनों में बवाल मच गया है और वे लगातार प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैें। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छात्रों के खिलाफ लिए गए एक्शन का समर्थन किया है।
Read More: ‘केंद्र में दोबारा बनी मोदी सरकार तो प्याज, पेट्रोल से भी ज्यादा हो जाएगी महंगी’
दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा है कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हाल का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने प्रायोजित उत्पात मचाया उससे मेरी यह बात साबित हुई की आरएसएस शिक्षण संस्थाओं पर जबरन कब्जा जमाना चाहता है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हाल का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने प्रायोजित उत्पात मचाया उससे मेरी यह बात साबित हुई की आरएसएस शिक्षण संस्थाओं पर जबरन कब्जा जमाना चाहता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 19, 2019
Read More: कर्ज से परेशान सराफा व्यवसायी दंपति ने जंगल में की आत्महत्या, दोनों की मौत
शैक्षणिक संस्थाओ में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं हो सकता। नये कुलपति पिछले 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे थे इस प्रायोजित उत्पात से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। विश्वविद्यालय को सुधारने के प्रयासों में कुलपति को मेरा पूरा समर्थन है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 19, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि शैक्षणिक संस्थाओ में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं हो सकता। नए कुलपति पिछले 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे थे इस प्रायोजित उत्पात से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। विश्वविद्यालय को सुधारने के प्रयासों में कुलपति को मेरा पूरा समर्थन है।
गौरतलब है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंधक प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार ने समाज विशेष को लेकर विवादित ट्वीट किया था। इस पर हंगामा करने के आरोप में मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 छात्रों को निष्कासित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसे लेकर पूर्व छात्रों ने रैक्टर श्रीकांत सिंह से मुलाकात की।
Read More: CAA को लेकर CM केजरीवाल का बयान, बोले- मोदी सरकार कानून न लाए बल्कि युवाओं को रोजगार देें

Facebook



