मंत्री अमरजीत भगत और उनकी पत्नी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन, लोगों से की वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील

मंत्री अमरजीत भगत और उनकी पत्नी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन, लोगों से की वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कोविड टीकाकरण अभियान भी तेज़ कर दिया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी अपनी धर्मपत्नी के साथ टीका लगवाने हेतु शहर के एक निजी अस्पताल पहुँचे। उन्होंने टीका लगवाने के बाद लोगों से वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील की।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आने-जाने के लिए लेनी होगी अनुमति, टोटल लॉकडाउन लगाने के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिये कोविड वैक्सीन अनिवार्य किया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिये सरकार लगातार लोगों से टीकाकरण की अपील कर रही है। मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आगे आएँ और कोरोना का टीका लगवाएँ। उनका कहना है कि कोरोनो वायरस को नाकाम करने के लिये टीकाकरण ज़रूरी है।

Read More: chhattisgarh bijapur naxal attack : 7 घायल जवानों को लाया जा रहा रायपुर, घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

हाई-लेवल मीटिंग के बाद आज रायपुर जिला प्रशासन ने भी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें व अन्य गतिविधियों को बंद रखने का फैसला किया है। रोजाना कमाने वालों की परेशानियों को देखते हुए सख्त लॉकडाउन का फैसला अभी नहीं लिया गया है।

Read More: हॉस्पिटल में भीषण आग, 6 मरीज झुलसे, सीएम ने ट्वीट कर दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी